ट्रंप ने रूस के साथ अच्छे संबंधों की वकालत की

[email protected] । Feb 17 2017 11:49AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ अच्छे संबंधों की वकालत करते हुए कहा है कि यदि अमेरिका मॉस्को के साथ मिलकर काम करता है तो यह ‘‘अच्छी बात’’ होगी।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ अच्छे संबंधों की वकालत करते हुए कहा है कि यदि अमेरिका मॉस्को के साथ मिलकर काम करता है तो यह ‘‘अच्छी बात’’ होगी क्योंकि दोनों देश परमाणु शक्तियां हैं। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि हम रूस के साथ मिलकर काम करते हैं तो यह अच्छा होगा। अब कल आप कहेंगे कि डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना चाहते हैं और यह भयावह है। नहीं यह भयावह नहीं है। यह अच्छा है।’’

रूस के हालिया भड़काऊ व्यवहार के संबंध में ट्रंप ने यहां कई सवालों के जवाब दिए। यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन उनको परख रहे थे, ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। ट्रंप ने कहा, ''नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि पुतिन ने शायद ऐसा मान लिया है कि वह अब मेरे साथ समझौता नहीं कर सकते हैं क्योंकि राजनीतिक रूप से एक राजनेता के लिए समझौता करना पसंद नहीं किया जाएगा।’’ ट्रंप ने कहा कि वह विश्व हित में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''सच्चाई से कहूं तो मैं विश्व हित में काम करना चाहता हूं। रूस और अमेरिका अगर एकसाथ मिलकर काम करते हैं..और यह मत भूलिये कि हम एक शक्तिशाली परमाणु देश हैं और वह भी।’’ ट्रंप ने कहा, ''वह काफी शक्तिशाली परमाणु देश हैं और उसी तरह हम भी। अगर रूस के साथ हमारे संबंध अच्छे होंगे तो मेरा यकीन करिए यह एक अच्छी बात होगी, बुरी तो बिलकुल भी नहीं होगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि पहले के प्रशासन ने रूस को लेकर नरमी बरती थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़