जैकेट पर ट्रंप विरोधी चिह्न, महिला को लिंकन सेंटर जाने से रोका

[email protected] । Feb 23 2017 1:08PM

एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया।

न्यूयार्क। एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया। लंबे समय से मेट्रोपॉलिटन ओपेरा एवं न्यूयार्क फिलहरमोनिक की सदस्य जेनी हींज ने ‘न्यूयार्क टाइम्स’ को बताया कि यह घटना इस महीने डेविड जेफन हाल में उस समय हुई, जब वह बुडापेस्ट फेस्टिवल आर्केस्ट्रा देखने गई थीं।

जेनी की जैकेट के पीछे लगे चिह्न में लिखा हुआ था, ‘‘नहीं, मानवता के नाम पर हम फासीवादी अमेरिका को स्वीकार करने से इनकार करते हैं।’’ महिला ने कहा कि नवंबर में ट्रंप टावर के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद से उन्होंने इसे पहना हुआ है। 72 वर्षीय जेनी ने कहा ‘‘किस बिंदु पर जाकर सीमा खींची जाएगी? हम अभिव्यक्ति की स्वतंतत्रता की बात कर रहे हैं।’’ लिंकन सेंटर के अधिकारियों ने जेनी के टिकट के पैसे वापस कर दिए लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़