Davos जा रहे राष्ट्रपति Donald Trump के विमान 'एयर फोर्स वन' में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वाशिंगटन लौटा

Donald Trump
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 21 2026 9:57AM

व्हाइट हाउस रैपिड रिस्पॉन्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर स्विट्जरलैंड जा रहा एयर फ़ोर्स वन, विमान में मामूली इलेक्ट्रिकल दिक्कत का पता चलने के बाद जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी टीम दूसरे विमान में सवार होकर स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होगी।

विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान 'एयर फोर्स वन' (AF1) को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस वाशिंगटन लौटना पड़ा। विमान के चालक दल (क्रू) द्वारा एक "मामूली विद्युत समस्या" (Minor Electrical Issue) की पहचान किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें: सितारों से परे का रिश्ता! दिल्ली में कल्पना चावला की माँ से मिलीं सुनीता विलियम्स, ताज़ा हुईं पुरानी यादें

व्हाइट हाउस रैपिड रिस्पॉन्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर स्विट्जरलैंड जा रहा एयर फ़ोर्स वन, विमान में मामूली इलेक्ट्रिकल दिक्कत का पता चलने के बाद जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी टीम दूसरे विमान में सवार होकर स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि लौटने का फैसला उड़ान भरने के बाद लिया गया, जब एयर फ़ोर्स वन के क्रू को "एक मामूली इलेक्ट्रिकल दिक्कत" का पता चला और सावधानी बरतते हुए उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पीलीभीत में गिरजाघर के अवैध निर्माण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

विमान में सवार एक रिपोर्टर ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के प्रेस केबिन की लाइटें कुछ देर के लिए बंद हो गईं, लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया गया। ट्रंप लौटने के बाद दूसरे विमान में सवार होंगे और डेवोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

एयर फ़ोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दोनों विमान लगभग चार दशकों से उड़ान भर रहे हैं। बोइंग नए विमानों पर काम कर रहा है, लेकिन इस प्रोग्राम में कई बार देरी हुई है।

पिछले साल, कतर के शाही परिवार ने ट्रंप को एयर फ़ोर्स वन फ्लीट में शामिल करने के लिए एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट किया था, जिस पर काफी सवाल उठे थे। उस विमान को फिलहाल सुरक्षा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मॉडिफाई किया जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़