ओमिक्रोन से डरे डोनाल्ड ट्रंप, Covid-19 की बूस्टर खुराक लेने का किया दावा

Trump reveals he got COVID-19 booster shot; crowd boos him

डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक लेने का दावा किया है।बिल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, बिल ओ रिली ने अमेरिकन एयरलाइन सेंटर में कहा, मैं और राष्ट्रपति दोनों ही अपना टीकाकरण करवा चुके हैं।

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक ली है। ट्रंप के इस दावे के बीच डलास में भीड़ ने उनका उपहास किया। ट्रंप ने रविवार रात को फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता बिल ओ रिली के साथ सीधे प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान बूस्टर खुराक लेने के संबंध में खुलासा किया।

इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन के डेल्टा स्वरूप से कम गंभीर होने का कोई साक्ष्य नहीं : ब्रिटेन का अध्ययन

बिल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, बिल ओ रिली ने अमेरिकन एयरलाइन सेंटर में कहा, मैं और राष्ट्रपति दोनों ही अपना टीकाकरण करवा चुके हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया, क्या आपने बूस्टर खुराक ली? इस पर ट्रंप ने कहा, हां। मैंने ये (बूस्टर खुराक) भी ले ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़