ट्रंप ने कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर कहा, किम जोग पर अब भी भारोसा

trump-still-has-trust-in-north-korea-leader-kim-jong

ट्रंप ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया ने कुछ छोटी मिसाइलों का प्रक्षेपण किया, जिससे मेरे कुछ लोग तथा कुछ अन्य लोग परेशान हुए लेकिन मैं नहीं।

तोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण तथा बंद पड़ी परमाणु वार्ता के बीच कहा है कि उन्हें कोरियाई नेता किम जोग उन पर भारोसा है। ट्रंप फिलहाल जापान की यात्रा पर हैं और उनका मकसद इस निकट सहयोगी देश के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है।

इसे भी पढ़ें: जीत की बधाई के बाद ट्रंप की जल्द होगी अपने ''दोस्त'' मोदी से मुलाकात

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया पर अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन पर एक कार्यक्रम के जरिए किम उन्हें एक ‘‘संदेश’’ दे रहे है। इस कार्यक्रम में पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन को किम की आलोचना करने के लिए बेहद कम ‘आई क्यू’ वाला ‘मूर्ख व्यक्ति’ बताया गया है।

ट्रंप ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया ने कुछ छोटी मिसाइलों का प्रक्षेपण किया, जिससे मेरे कुछ लोग तथा कुछ अन्य लोग परेशान हुए लेकिन मैं नहीं। ट्रंप का स्पष्ट रूप से इशारा इस माह की शुरुआत में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण की ओर था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कहा, चीन के साथ व्यापार वार्ता में हुआवेई को शामिल करने की संभावना

ट्रंप ने ट्वीट किया कि मुझे भरोसा है कि किम मुझसे किये गए वादे पर कायम रहेंगे साथ ही वह जो बिडन को कम (किम) आईक्यू वाला तथा बेकार व्यक्ति बताते हुए मुस्कराए। शायद वह मुझे कुसंदेश दे रहे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़