ट्रंप, एर्दोआन ने सीरिया संकट, आईएसआईएस पर चर्चा की

Trump, Turkish president discuss Syria crisis, defeat of ISIS

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तुर्की समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन से बात की। दोनों के बीच सीरियाई संकट के शांतिपूर्ण समाधान और आतंकी समूह आईएसआईएस के खात्मे के लिए संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने पर चर्चा हुई।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तुर्की समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन से बात की। दोनों के बीच सीरियाई संकट के शांतिपूर्ण समाधान और आतंकी समूह आईएसआईएस के खात्मे के लिए संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने पर चर्चा हुई। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच हुए फोन कॉल का ब्यौरा देते हुए बताया कि ट्रंप ने अमेरिका और तुर्की के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि की, खासकर आतंकवाद के सभी रूपों से मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता के मामले में।

सीरिया मामले पर, वहां गृहयुद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों नेताओं ने संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 को लागू करने और संरा के नेतृत्व वाली जिनीवा प्रक्रिया को समर्थन देने के महत्व पर चर्चा की। इसमें बताया गया कि ट्रंप और एर्दोआन ने मानवीय संकट को खत्म करने की जरूरत, विस्थापित सीरियाई लोगों को वापस लौटने देने, अहितकर दखल तथा आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह से मुक्त एकजुट सीरिया में स्थिरता सुनिश्चित करने को महत्वपूर्ण बताया। ब्यौरे में बताया गया कि दोनों नेताओं ने अमेरिका से सैन्य उपकरणों की खरीद पर भी चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़