ट्रंप ने रिपब्लिकन सदस्यों और स्वास्थ्य सेवा के प्रति निराशा जताई

Trump tweets frustration with Republicans, health care
[email protected] । Jul 24 2017 12:36PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सदस्यों के प्रति अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि वे ‘‘अपने राष्ट्रपति को बचाने के लिए बहुत कम प्रयास करते हैं।''''

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सदस्यों के प्रति अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि वे ‘‘अपने राष्ट्रपति को बचाने के लिए बहुत कम प्रयास करते हैं।’’ ट्रंप ने रविवार को जारी कई ट्वीटों में से एक ट्वीट में कहा कि वे लोग भी समर्थन नहीं कर रहे हैं, ‘‘जिनमें से कुछ खुद मेरा हाथ पकड़ कर यहां पहुंचे हैं।’’ ट्रंप के ट्वीट में यह बात स्पष्ट नहीं थी कि वह निराश क्यों हैं। हालांकि यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है, जब सीनेट में रिपब्लिकन सदस्यों को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य सेवा संबंधी कानून को उलटने के लिए एकसाथ आने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

इस मुद्दे पर ट्रंप का ट्वीट कहीं अधिक स्पष्ट था। उन्होंने लिखा, ‘‘यदि रिपब्लिकन लोग विनाशकारी ओबामाकेयर को निरस्त नहीं कर सकते, उसे हटा नहीं सकते, तो इसके परिणाम उनकी सोच से कहीं अधिक बड़े होंगे।’’ ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी के साथ संबंध काफी जटिल रहा है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के सांसद आम तौर पर राष्ट्रपति के समर्थक रहे हैं, फिर चाहे ट्रंप की स्वीकृति की रेटिंग गिर ही क्यों न रही हो।

All the updates here:

अन्य न्यूज़