ट्रंप ने वित्त मंत्री बेसेंट से फेडरल रिजर्व प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया

Donald Trump
ANI

राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में आर्थिक अधिकारी केविन हैसेट, फेडरल रिजर्व के पूर्व गवर्नर केविन वार्श और संपत्ति प्रबंधक प्रतिष्ठान ‘ब्लैकरॉक’ के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रिक रीडर के नाम सुझाए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन में दूसरी बार बुधवार को कहा कि वह देश के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट को ‘फेडरल रिजर्व’ के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त करना चाहते हैं।

ट्रंप ने अमेरिका-सऊदी अरब निवेश मंच पर अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि बेसेंट यह पद नहीं संभालना चाहते। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम फेडरल रिजर्व के लिए उनके नाम पर विचार कर रहे हैं लेकिन वह यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। वह वित्त मंत्री ही बने रहना चाहते हैं।’’

ट्रंप ब्याज दरों में जल्दी कटौती नहीं करने पर फेडरल रिजर्व के मौजूदा चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कड़े आलोचक रहे हैं। यह लगभग तय है कि ट्रंप फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पद के लिए जिसका भी चयन करेंगे वह ब्याज दरों में तेजी से कटौती पर जोर देगा और फेडरल रिजर्व के काम करने के तरीके में संभवत: बड़े बदलाव लाएगा।

बेसेंट ने 2008-2009 की मंदी और महामारी के दौरान वित्तीय बाजार और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के फेडरल रिजर्व के प्रयासों की इस साल की शुरुआत में कड़ी आलोचना की थी।

बेसेंट भले ही फेडरल रिजर्व के चेयरमैन नहीं बनना चाहते लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस पद के प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। बेसेंट ने इस पद के लिए फेडरल रिजर्व के मौजूदा अधिकारियों क्रिस्टोफर वॉलर एवं मिशेल बोमन, अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में आर्थिक अधिकारी केविन हैसेट, फेडरल रिजर्व के पूर्व गवर्नर केविन वार्श और संपत्ति प्रबंधक प्रतिष्ठान ‘ब्लैकरॉक’ के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रिक रीडर के नाम सुझाए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़