इराक में तुर्की के उप वाणिज्य दूत सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या

turkish-diplomat-among-two-killed-in-shooting-in-iraq
[email protected] । Jul 18 2019 12:49PM

इराक में तुर्की के उप वाणिज्य दूत सहित दो लोगों की हत्या स्वायत्तशासी कुर्द क्षेत्र के क्षेत्रीय राजधानी अर्बिल में गोली मारकर कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अर्बिल। इराक में तुर्की के उप वाणिज्य दूत सहित दो लोगों की हत्या स्वायत्तशासी कुर्द क्षेत्र के क्षेत्रीय राजधानी अर्बिल में गोली मारकर कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: तुर्की ने F-35 कार्यक्रम से बाहर करने के अमेरिका के फैसले को ‘अनुचित’ बताया

पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि तुर्की के उप वाणिज्य दूत की मौत एक सशस्त्र हमले में हो गई जो राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों को निशाना बनाकर किया गया था। बाद में हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की कि दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी में अर्बिल दूतावास के ‘कर्मचारी’ की मौत हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़