संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया शांति वार्ताओं में ‘वास्तविक प्रगति’ का आह्वान किया

UN calls for ''real progress'' at Syria peace talks

जिनीवा में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के बाद सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के मुद्दे पर जटिल बातचीत की गंभीर शुरूआत हुई।

जिनीवा। जिनीवा में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के बाद सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के मुद्दे पर जटिल बातचीत की गंभीर शुरूआत हुई। इसकी मध्यस्थता कर रहे संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से ‘‘वास्तविक प्रगति’’ का आह्वान किया है। सीरिया सरकार ने शुरूआत में, संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाली शांति वार्ता में शामिल होने की पुष्टि करने से इंकार कर दिया था।

विद्रोहियों द्वारा सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाये जाने के आह्वान पर दृढ़ता बनाये रखने के संकेत के बाद कल इस वार्ता की औपचारिक शुरूआत हुई थी। बहरहाल, सरकारी वार्ताकारों ने आज संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्थ स्टाफन दे मिस्तुरा के साथ सबसे पहले जिनीवा के आलीशान होटल में और फिर संयुक्त राष्ट्र में बैठक की। असद के इस मुद्दे से दूरी रखने के साथ ही कथित तौर पर कुछ अहम रियायतें बनाये रखने पर विचार होने के बाद यह बैठक हुई।

दे मेस्तुरा ने इसके बाद सीरियाई विपक्ष के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। सरकारी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख बशर अल-जाफरी ने संवाददाताओं से बात करने से इनकार कर दिया। बैठक में पहली बार विपक्ष का एकीकृत प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि वह सरकार के साथ आमने-सामने की बातचीत को लेकर उत्सुक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़