अमेरिका सांसदों ने चीन की बेल्ट एंड रोड पहल पर जताई चिंता

US lawmakers express concern over China''s Belt and Road initiative

अमेरिकी सांसदों ने चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘‘वन बेल्ट वन रोड’’ (ओबीओआर) को लेकर चिंता जाहिर की और विकास संबंधी वित्त प्रयासों में सुधार के लिए सुझाव मांगे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘‘वन बेल्ट वन रोड’’ (ओबीओआर) को लेकर चिंता जाहिर की और विकास संबंधी वित्त प्रयासों में सुधार के लिए सुझाव मांगे हैं। एशिया और प्रशांत क्षेत्र पर विदेशी मामलों की उपसमिति के अध्यक्ष सांसद टेड याहो ने कहा कि जब, पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के लिए निवेश की बेहद आवश्यकता है ऐसे में ‘वन बेल्ट वन रोड’ पर बहस करने की जगह, और बहुत कुछ किया जा सकता है।

एशिया में वित्त विकास के मुद्दे पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि बहरहाल, चीन ने ओबीओआर का प्रचार इस तरह किया है कि परियोजना उसके और साथी विकासशील देशों के लिए काफी हितकारी है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह मुख्य रूप से उसके निजी फायदे के लिए ही है। उन्होंने कहा कि ओबीओआर का वित्त पोषण चीनी संस्थाओं ने उच्च दरों पर किया है।

आम तौर पर चीनी निगमों द्वारा आयोजित विकास संदर्भ में ऐसा नहीं पाया जाता, जो अक्सर राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम होते हैं और चीनी श्रम और संसाधन का उपयोग करते हैं। इनसे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को ज्यादा फायदा नहीं मिलता और उन पर कर्ज का बोझ भी आ सकता है। टेड याहो ने कहा कि यह कार्यक्रम चीन के सामरिक और सैन्य हितों के साथ करीब से जुड़ा हुआ है, जो केवल एक संयोग मात्र नहीं है।

उन्होंने अपने दावों की पुष्टि के लिए कई उदाहरण भी दिये। श्रायर के अध्यक्ष एवं सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडी में समृद्धि और विकास परियोजना के निदेशक डैनियल रूंडे ने कहा कि चीन अपने विकास कार्यक्रमों के दौरान समय-समय पर मानवाधिकारों, पर्यावरण एवं सामाजिक मानकों की अनदेखा करता रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़