‘अनुचित’ व्यवहार के आरोप में अमेरिकी रेडियो प्रस्तोता बर्खास्त

US radio host Garrison Keillor fired over ''inappropriate'' behaviour

अमेरिका के सरकारी रेडियो के सबसे लोकप्रिय शो में से एक के प्रस्तोता गैरिसन कीलोर को ‘‘अनुचित व्यवहार’’ के आरोपों के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।

शिकागो। अमेरिका के सरकारी रेडियो के सबसे लोकप्रिय शो में से एक के प्रस्तोता गैरिसन कीलोर को ‘‘अनुचित व्यवहार’’ के आरोपों के कारण बर्खास्त कर दिया गया है। उनके नियोक्ता ने यह जानकारी दी। मिनेसोटा पब्लिक रेडियो ने आरोपों की विस्तृत जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसी सूचना मिली है कि रेडियो को इसकी जानकारी पिछले महीने मिली और यह एक सहकर्मी के साथ उनके व्यवहार से जुड़ा हुआ मामला है।

गैरिसन लंबे समय से चल रहे ‘ए प्राइरी होम कम्पैनियन’ नामक शो के प्रस्तोता थे। पिछले वर्ष संगीत और हास्य के लोकप्रिय साप्ताहिक कार्यक्रम से सेवानिवृत्त हुए 75 वर्षीय गैरिसन ने मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून को भेजे गये ईमेल में कहा है कि उन्होंने ‘‘एक महिला की निर्वस्त्र पीठ पर हाथ रखा था’’ और बाद में माफी भी मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

अखबार के अनुसार, गैरिसन का कहना है कि वह महिला की पीठ थपथपाना चाहते थे, लेकिन महिला ने अप्रसन्नता जतायी। उसकी शर्ट पीछे से खुली थी और ‘‘मेरा हाथ अंदर चला गया था, उन्हें इससे दिक्कत महसूस हुई, तब मैंने माफी मांग ली थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति जो मेरे शो के आसपास था वह आपको बता सकता है कि पूरे भवन में मैं सबसे कम शारीरिक निकटता रखने वाला व्यक्ति था।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़