अमेरिकी स्कूलों को आक्रामक क्षमता विकसित करने की जरूरत: ट्रंप

US schools need to develop aggressive capacity: Trump
[email protected] । Feb 24 2018 6:52PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षकों को हथियारों से लैस करने के विचार को दोहराते हुए स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं रोकने के लिए आक्रामक क्षमताएं विकसित करने की बात कही है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षकों को हथियारों से लैस करने के विचार को दोहराते हुए स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं रोकने के लिए आक्रामक क्षमताएं विकसित करने की बात कही है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक हाई स्कूल में गोलीबारी की घटना के कुछ दिनों बाद यह बात कही है। स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी। गोलीबारी की उक्त घटना के बाद हमले वाली राइफलों तक पहुंच सीमित करने की मांग उठने लगी थी। छात्र कार्यकर्ताओं ने भी बंदूकों पर लगाम लगाने के उपायों की मांग की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि कोई गलत व्यक्ति यह सोचेगा कि कमरे में किसी शख्स के पास हथियार है जिसे उस पर ताना जा सकता है, तो वह स्कूल में नहीं जाएगा। इस समस्या के हल का यही एकमात्र तरीका है।’’ उन्होंने कुछ चुनिंदा स्कूल शिक्षकों को हथियारों से लैस करने के अपने प्रस्ताव की आलोचना पर जवाब देते हुए कहा, ‘‘बंदूकों से मुक्त जगहें बनाने से समस्या का समाधान नहीं होगा क्योंकि वे वहां पहुंच जाएंगे और वहां बंदूक सिर्फ उनके पास होगी। इसलिए हमें आक्रामक क्षमता चाहिए और हम इस बारे में कुछ करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़