US airstrikes on Syria: Syria में अमेरिकी स्ट्राइक, ISIS से खूनी बदला

US
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 20 2025 11:46AM

अमेरिकी स्ट्राइक से आईएसआईएस ठिकाने तबाह कर दिए गए। स्ट्राइक पे आईएसआईएस के हथियार डिपो की तबाह। सीरिया में हसाका के शादादी बेस से अटैक हुआ है। अमेरिकी स्ट्राइक की सबसे नई तस्वीर सामने आई है। 70 ठिकानों पर 100 पिन पॉइंट अटैक हुए हैं।

सीरिया में अमेरिका का आईएसआईएस पर हवाई हमला। 70 से ज्यादा ठिकानों पर यूएस एयर स्ट्राइक, डीर एज जोर रखा और होम्स में स्ट्राइक हुई है। कई आई एस आतंकियों के मारे जाने की खबर दो अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद यह एक्शन लिया गया। आईएसआईएस के खिलाफ ऑपरेशन हॉक आई स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। अमेरिकी स्ट्राइक से आईएसआईएस ठिकाने तबाह कर दिए गए। स्ट्राइक पे आईएसआईएस के हथियार डिपो की तबाह। सीरिया में हसाका के शादादी बेस से अटैक हुआ है। अमेरिकी स्ट्राइक की सबसे नई तस्वीर सामने आई है। 70 ठिकानों पर 100 पिन पॉइंट अटैक हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका

सीरिया में अमेरिका की बड़ी एयर स्ट्राइक हॉक आई ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर्स ने बड़ा अटैक किया। एयर स्ट्राइक से अमेरिका ने ताकत दिखाई है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया है। खूनी आतंकियों पर गंभीर जवाबी कारवाई। हमारा मकसद आईएसआईएस को खत्म करना। हमला करने वालों को कभी नहीं छोड़ेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान। तो हमारा मकसद आईएसआईएस के ठिकानों को खत्म करना था। हमला करने वालों को कभी नहीं बख्शा जाएगा। यह बयान दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेक्सेट ने ऐलान किया कि युद्ध की शुरुआत नहीं है। यह बदले का ऐलान है। लोगों की रक्षा करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।

इसे भी पढ़ें: White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

अमेरिकियों पर हमला हुआ तो एक्शन लिया जाएगा। ढूढ़ेंगे, पकड़ेंगे और बेरहमी से मार भी डालेंगे। यह बयान हेक्सेप्ट की तरफ से दिया गया है। अपनी रक्षा करने से पीछे नहीं हटेंगे। अमेरिका की तरफ से यह साफ ऐलान किया गया और यह बदले की कारवाई की गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़