PM Modi के सामने ये क्या बोल गया Ukraine, पुतिन तो सुनकर खुश हो जाएंगे

Ukraine
@narendramodi
अभिनय आकाश । Aug 24 2024 1:49PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन जाने से पहले ही कह दिया था कि मैं एक दोस्त की तरह बताना चाहता हूं कि अब जंग का समय नहीं है। इसलिए पीएम मोदी एक दोस्त की तरह जेलेंस्की को समझाने पहुंचे की अब समाधान निकालने का समय आ गया है। मोदी ने जेलेस्की को गले लगाया, कंधे पर हाथ रखकर उनसे बाचचीत की। पीएम मोदी ने बड़ी ही संजिदगी के साथ उनकी सारी बात सुनी। जेलेंस्की ये भली-भांति जानते हैं कि मोदी के जरिए ही पुतिन तक सारे संदेश पहुंचाए जा सकते हैं। ऐसे में तीन घंटे की मुलाकात में जेलेंस्की ने पीएम मोदी को सबकुछ बता दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे तो सभी की निगाहें दोनों नेताओं के मुलाकात पर जा टिकी। इस मुलाकात में कई तरह की बातें सामने आई। जिसमें सबसे प्रमुख बात यही है कि पीएम मोदी ने साफ तौर पर ये कहा है कि वो युद्ध के समर्थन में नहीं है और वो चाहते हैं कि बैठकर बातचीत हो। भारत शांति का पक्षधर है और इस बात को उन्होंने साफ तौर पर रेखांकित किया है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन और भारत में कई अहम समझौते भी हुए हैं जिसमें चार बड़े समझौतों की जानकारी खुद जेलेंस्की ने दी। उन्होंने कहा कि आज इतिहास बना है। उन्होंने कहा कि हम चार अहम समझौतों पर राजी हुए हैं, जिसमें मेडिकल फील्ड, एग्रीकल्चर कॉपरेशन, ह्यूमनटेरियन रिलेशन और कल्चर को एक दूसरे के साथ साझा करने पर जोर दिया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर आ गया व्हाइट हाउस का बयान, सुनकर पुतिन भी हो जाएंगे हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन जाने से पहले ही कह दिया था कि मैं एक दोस्त की तरह बताना चाहता हूं कि अब जंग का समय नहीं है। इसलिए पीएम मोदी एक दोस्त की तरह जेलेंस्की को समझाने पहुंचे की अब समाधान निकालने का समय आ गया है। मोदी ने जेलेस्की को गले लगाया, कंधे पर हाथ रखकर उनसे बाचचीत की। पीएम मोदी ने बड़ी ही संजिदगी के साथ उनकी सारी बात सुनी। जेलेंस्की ये भली-भांति जानते हैं कि मोदी के जरिए ही पुतिन तक सारे संदेश पहुंचाए जा सकते हैं। ऐसे में तीन घंटे की मुलाकात में जेलेंस्की ने पीएम मोदी को सबकुछ बता दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah से किनारा करने लगे हैं मोदी? इन 2 संकेतों का गंभीर असर आने वाले वक्त में देखने को मिल सकता है

बहरहाल, इस मुलाकात के बीच यूक्रेन का ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर दुश्मन देश हैरान हो जाएंगे। पुतिन खुश हो जाएंगे। पीएम मोदी पर यूक्रेन की एक नेता यूलिया क्लेमेनको ने बड़ा बयान दिया है। यूलिया ने कहा है कि पीएम मोदी भारत और विदेश में बहुत शक्तिशाली नेता बन गए हैं। यूलिया ने कहा कि मोदी ग्लोबल साउथ का चेहरा बन चुके हैं। मोदी ही हैं जो पुतिन को जंग रोकने के लिए बोल सकते हैं। उन्होंने व्योन टीवी के साथ बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत ही शक्तिशाली नेता हैं। भारत के अंदर भी और बाहर की दुनिया में भी। वो गल्बोल साउथ का बड़ा चेहरा हैं। यूलिया ने कहा कि मुझे लगता है कि वो पुतिन को युद्ध रोकने के लिए मना सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़