शी चिनफिंग ने चीन में अधिकारियों से शौचालयों को उन्नत करने का आह्वान किया

Xi wants China to spruce up toilets to boost tourism, quality of life

विश्व पर्यटन संगठन के मुताबिक चीन 2016 में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक वाले चार शीर्ष देशों में एक रहा। पिछले साल चीन में 5.93 करोड़ विदेशी पर्यटक चीन आए थे।

बीजिंग। राष्ट्रव्यापी ‘शौचालय क्रांति’ के तहत चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने आज अधिकारियों से पर्यटन ढांचे में सुधार के लिए शौचालयों को उन्नत बनाने का आह्वान किया। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार शी ने कहा कि स्वच्छ शौचालयों का निर्माण शहरी और ग्रामीण सभ्यता को आगे बढ़ाने का अहम हिस्सा है तथा शौचालयों को उन्नत बनाने के लिए शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में और प्रयास किया जाना चाहिए।

विश्व पर्यटन संगठन के मुताबिक चीन 2016 में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक वाले चार शीर्ष देशों में एक रहा। पिछले साल चीन में 5.93 करोड़ विदेशी पर्यटक चीन आए थे। इस साल अक्तूबर के आखिर में चीन ने पर्यटक स्थलों पर 68000 शौचालय बनाए या उन्हें उन्नत किया जो लक्ष्य से 19.3 फीसद अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार शौचालय क्रांति पर्यटक स्थलों से देशभर में यानी शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल रही है।

चाइना नेशनल टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन की कार्ययोजना के अनुसार चीन ने 2018-20 के दौरान पर्यटक स्थलों पर और 64000 शौचालय बनाने या उन्हें उन्नत करने की योजना बनायी है। शी ने कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शौचालय क्रांति के साथ ही चीन को बेहतर जनसुविधाओं और सेवाओं का निर्माण करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़