6 मार्च को बुध कर रहे हैं कुंभ राशि में प्रवेश, इन 5 राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

budh ka gochar

कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति बुद्धिमान होता है और उसकी स्मरण शक्ति अच्छी रहती है। ज्योतिष गणना के अनुसार, 6 मार्च 2022 को बुध ग्रह, शनि की राशि कुंभ में गोचर करने वाले हैं। इससे बुध और सूर्य का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में कुछ राशियों को बुध के गोचर से लाभ होगा।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति से व्यक्ति के व्यक्तित्व, वाणी, व्यापार और संवाद पर प्रभाव पड़ता है। इसके मजबूत होने से व्यक्ति बुद्धिमान होता है और उसकी स्मरण शक्ति अच्छी रहती है। ज्योतिष गणना के अनुसार, 6 मार्च 2022 को बुध ग्रह, शनि की राशि कुंभ में गोचर करने वाले हैं। इससे बुध और सूर्य का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में कुछ राशियों को बुध के गोचर से लाभ होगा। आई जानते हैं बुध का गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा -

इसे भी पढ़ें: 10 मार्च से शुरू होंगे होलाष्टक, जानें क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बहुत लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपको धन लाभ होगा और आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको अपने बड़े भाई बहन का सहयोग प्राप्त होगा। कारोबारी जातकों को व्यापार में मुनाफा होगा। आप कार्य के सिलसिले में लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान आपको कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। आपको वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।

तुला

बुध ग्रह का गोचर तुला राशि के पंचम भाव में होगा। इसे शिक्षा का भाव भी कहा जाता है। इससे आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इस दौरान आपके जीवन में साकारत्मक बदलाव होंगे। आपका अपने पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा और आप उनके साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बहुत भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिनके हाथों में होती है यह रेखा, हर क्षेत्र में मिलती है सफलता

कर्क 

बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आप को आर्थिक लाभ होने के योग हैं। इस दौरान आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। बुध के गोचर से आपको कार्यस्थल में प्रमोशन मिलने के योग हैं। इसके साथ ही आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।

मकर 

मकर राशि वालों को बुध के गोचर से बहुत लाभ हो। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपको कार्यस्थल में लाभ होगा और आपको किसी नई जॉब का ऑफर भी मिल सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा।

- प्रिया मिश्रा

All the updates here:

अन्य न्यूज़