शुरू होने वाला है खरमास! फरवरी की इस तारीख तक ही बजेगी शहनाई, जानें 2022 में बचे शुभ विवाह मुहूर्त

shubh muhurat

ज्योतिषशास्त्र में ग्रह, योग, नक्षत्र, राशि आती के आधार पर वर और कन्या का कुंडली मिलान किया जाता है।यदि वर-वधु के पर्याप्त गुण मिल रहे हों तो शादी की तिथि और मुहूर्त निश्चित की जाती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि शुभ तिथि और मुहूर्त पर शादी ना हो वर और वधु को इसका प्रभाव उनके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है।

हिन्दू धर्म में विवाह को व्यक्ति के जीवन का सबसे मत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। भारत में शादी तय होने से पहले वर-वधु का कुंडली मिलान करवाया जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार विवाह से पूर्व वर-वधु का कुंडली मिलान बहुत आवश्यक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि वर-कन्या का कुंडली मिलान ना किया जाए या उनके गुण ना मिलते हों तो उन्हें जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिषशास्त्र में ग्रह, योग, नक्षत्र, राशि आती के आधार पर वर और कन्या का कुंडली मिलान किया जाता है। यदि वर-वधु के पर्याप्त गुण मिल रहे हों तो शादी की तिथि और मुहूर्त निश्चित की जाती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि शुभ तिथि और मुहूर्त पर शादी ना हो वर और वधु को इसका प्रभाव उनके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। यदि वजह है कि हमारे देश में शादी की तिथि किसी जानकार पंडित से लग्न और मुहूर्त विचारने के बाद ही तय की जाती है - 

इसे भी पढ़ें: फ़िज़ूलखर्ची से परेशान हैं तो घर की इस दिशा में रखें तिजोरी, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

फरवरी में विवाह के 11 शुभ मुहूर्त

फरवरी माह में शादी की शहनाइयाँ खूब बज रही हैं। इस महीने कुल 11 शुभ विवाह मुहूर्त हैं। इस महीने  5, 6, 7, 9, 10, 11 और 12 को शादियाँ हो चुकी हैं। अब आगे 18, 19, 20 और 22 फरवरी को शुभ विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद सके बाद लगन समाप्त हो जाएगा। इस साल मार्च में सबसे कम शुभ मुहूर्त हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार 22 फरवरी को गुरु पश्चिम दिशा में अस्त हो रहे हैं। इस कारण शुभ विवाह मुहूर्त नहीं बन रहा है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं माँ लक्ष्मी की बड़ी बहन? जानें कैसे हुई थी उत्पत्ति और कहाँ करती हैं निवास

मार्च में सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त

इस साल मार्च में केवल 2 शुभ मुहूर्त हैं। इसमें 4 और 9 मार्च को शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा।

इस साल विवाह के अन्य शुभ मुहूर्त

अप्रैल - 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27

मई - 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31

जून - 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 21, 22, 23

जुलाई - 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9

नवंबर - 24, 25, 26, 27, 28

दिसंबर - 2, 3, 4, 7, 8, 9, 13, 15, 16 

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़