आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 10 लाख मरीजों का हुआ इलाज

10-lakh-patients-treated-so-far-under-ayushman-bharat-scheme
[email protected] । Feb 1 2019 12:45PM

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में 21 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए गए हैं या काम कर रहे है, जिनमें से 14 संस्थानों को 2014 के बाद मंजूरी दी गई है गोयल ने बताया कि एक अन्य संस्थान हरियाणा में खोला जाएगा।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत अब तक 10 लाख मरीजों का उपचार किया जा चुका है। गोयल ने लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार जन औषधि स्टोर के जरिए सस्ती दरों पर दवाइयां मुहैया करा रही है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हुआ तीन गुना

उन्होंने गरीबों को किफायती स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित करते हुए कहा कि देश में 21 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए गए हैं या काम कर रहे है, जिनमें से 14 संस्थानों को 2014 के बाद मंजूरी दी गई है गोयल ने बताया कि एक अन्य संस्थान हरियाणा में खोला जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़