दिल्ली में 10 से 5 नाइट कर्फ्यू, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा होंगे बंद, Odd-Even के तहत आवश्यक दुकानें खुलेंगी

night curfew
अंकित सिंह । Dec 28 2021 3:47PM

शादी समारोह में भी सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही जा सकेंगे। Odd-Even के तहत आवश्यक दुकाने खुलेंगी जबकि निजी दफ्तर भी 50% क्षमता के साथ ही कार्य कर सकेंगे।

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को लेकर अब सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही नए आदेश के मुताबिक दिल्ली में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। शादी समारोह में भी सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही जा सकेंगे। Odd-Even के तहत आवश्यक दुकाने खुलेंगी जबकि निजी दफ्तर भी 50% क्षमता के साथ ही कार्य कर सकेंगे। सिनेमा हॉल, स्पा और जिम भी बंद रहेंगे। 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण हैं। ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है। केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मास्क पहने बिना बाजार और मॉल जा रहे हैं तथा उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़