मिजोरम में 20 स्कूली छात्रों समेत कोरोना के 49 नए मरीज मिले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29 2020 3:07PM
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से सबसे अधिक 43 मामले एजल जिले से हैं, उसके बाद लॉन्गतलाई में चार और लुंगलेई तथा सेरछिप में एक-एक मामला सामने आया है।
एजल। मिजोरम में 20 स्कूली छात्रों समेत 49 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 2,656 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से सबसे अधिक 43 मामले एजल जिले से हैं, उसके बाद लॉन्गतलाई में चार और लुंगलेई तथा सेरछिप में एक-एक मामला सामने आया है।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से सेना के एक जवान सहित सात लोग बाहर से यात्रा कर राज्य लौटे हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 417 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है तथा 2,238 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।49 new #COVID19 cases reported in Mizoram, taking the total number of positive cases to 2,656 till date.
— ANI (@ANI) October 29, 2020
The number of active cases is at 417 while 2,238 people have been discharged so far.
Till date, one death has been reported in the state: Government of Mizoram pic.twitter.com/8pbSdoMKJR
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़