झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में PLFI कमांडर समेत 5 नक्सली ढेर

5-naxal-including-plfi-commander-prabhu-encounter-in-jharkhand
[email protected] । Jan 29 2019 5:29PM

भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एक संदिग्ध कमांडर समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ में दो अन्य नक्सली घायल हुए हैं।

रांची। झारखंड के खूंटी जिले में एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करके पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के पीएलएफआई से जुड़े पांच नक्सलियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ में दो अन्य नक्सली घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीणा ने बताया है कि एक सूचना के आधार पर कल शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन एवं खूंटी पुलिस ने अड़की एवं मुरहू थाना क्षेत्र के बीच टीरला में नक्सलियों के छिपने के स्थान की घेराबंदी कर दी और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद आज तड़के हुए हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एक संदिग्ध कमांडर समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ में दो अन्य नक्सली घायल हुए हैं। घायल नक्सलियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस के लिए मुखबिरी के संदेह में माओवादियों ने दो लोगों की हत्या की

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफल, एक अन्य राइफल, कुछ देसी हथियार एवं बड़ी मात्रा में गोला-बारूद तथा नक्सली साहित्य बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता है क्योंकि सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में राज्य के अनेक क्षेत्रों को नक्सल मुक्त करने में सफलता पाई है। राज्य विधानसभा के बजट सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में भी राज्यपाल ने राज्य को नक्सल मुक्त करने की बात कही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़