हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 64 मरीजों की मौत, 4,977 नए मामले आये

covid-19

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से 64 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,989 हो गयी और संक्रमण के 4,977 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,759 हो गयी।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से 64 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,989 हो गयी और संक्रमण के 4,977 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,759 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बाद महाराष्ट्र में बढ़े म्यूकोरमाइकोसिस के मरीज, 2000 से भी ज्यादा मरीज

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाम सात बजे तक अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,232 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 3,098 और लोगों के स्वस्थ होने से, संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,499 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़