हिमाचल प्रदेश में चौथे दिन 73 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 21, 2017 10:31AM
हिमाचल प्रदेश में आगामी नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन 73 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इसके साथ ही अब तक नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या 100 हो गई है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन 73 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इसके साथ ही अब तक नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या 100 हो गई है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अरकी से, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने द्रांग से, कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने फतेहपुर से, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल ढाई राम शांडिल ने सोलन से और विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों गुलाब सिंह ने जोगिंदर नगर और गंगू राम मुसाफिर से पछाड़ से आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
इनके अलावा 25 निर्दलीयों, एक दर्जन से अधिक वर्तमान विधायकों और पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़