अरविंद केजरीवाल की भाजपा को चुनौती, MCD चुनाव में अगर लहराया 'भगवा' तो राजनीति छोड़ देगी 'आप'

AAP
रेनू तिवारी । Mar 23 2022 3:43PM

दिल्ली में नगरपालिका चुनाव होने वाले हैें। मानाजा रहा था कि चुनाव अप्रैल में होंगे लेकिन किसी कारण चुनाव को तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया। चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने के फैसले से आम आदमी पार्टी ज्यादा खुश नहीं है। वह एमसीडी में बनीं हुआ भाजपा पर निशाना साध रही हैं।

दिल्ली में  नगरपालिका चुनाव होने वाले हैें। मानाजा रहा था कि चुनाव अप्रैल में होंगे लेकिन किसी कारण चुनाव को तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया। चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने के फैसले से आम आदमी पार्टी ज्यादा खुश नहीं है। वह एमसीडी में बनीं हुआ भाजपा पर निशाना साध रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगरपालिका चुनावों के "स्थगन" पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर भाजपा इन चुनावों को समय पर करवाती है और जीतती है तो आप राजनीति छोड़ देगी। उनकी टिप्पणी केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंगलवार को दिल्ली में तीन नागरिक निकायों  (उत्तर, पूर्व और दक्षिण ) को एकजुट करने के लिए एक विधेयक को मंजूरी देने के बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: CM शिवराज के चौथे कार्यकाल के 2 साल हुए पूरे, बीजेपी अध्यक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, "हम (आप) राजनीति छोड़ देंगे यदि भाजपा एमसीडी चुनाव (समय पर) करवाती है और उन्हें जीत लेती है।" उन्होंने कहा, "बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, लेकिन वह एक छोटी पार्टी और एक छोटे से चुनाव से डर गई। मैं बीजेपी को समय पर एमसीडी चुनाव कराने की चुनौती देता हूं।" बाद में केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि चुनाव टालना 'शहीदों का अपमान' है।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में विपक्ष का जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा

 

केजरीवाल ने ट्वीट किया भाजपा द्वारा दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित करना उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से बाहर निकालकर देश में लोकतंत्र की स्थापना के लिए बलिदान दिया था। आज वे हार के डर से दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित कर रहे हैं, कल वे राज्यों और देश के चुनाव स्थगित कर देंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़