अभिजीत बनर्जी के नोबेल पुरस्कार को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए: मायावती

abhijeet-banerjee-nobel-prize-should-not-be-seen-from-political-prism-mayawati
[email protected] । Oct 20 2019 11:12AM

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘लेकिन इसे यहाँ राजनीतिक चश्मे से देखना पूरी तरह से गलत है, बल्कि भारतीय होने के नाते इस पर गर्व किया जाए तो बेहतर है।’’

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये गये भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी की उपलब्धि को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।  मायावती ने रविवार को बनर्जी को बधाई देते हुये कहा, ‘‘गरीबी के अभिशाप के विरुद्ध शोध करने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार नोबेल से सम्मानित होने पर बधाई व भरपूर स्वागत।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लेकिन इसे यहाँ राजनीतिक चश्मे से देखना पूरी तरह से गलत है, बल्कि भारतीय होने के नाते इस पर गर्व किया जाए तो बेहतर है।’’ उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर गरीबी निवारण के लिये आर्थिक उपायों की खोज के लिये बनर्जी सहित तीन अर्थशास्त्रियों को हाल ही में नोबेल पुरस्कार के लिये चुना गया है। भारतीय मूल के बनर्जी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालयय (जेएनयू) के भी पूर्व छात्र हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़