Worli Hit-And-Run Case | आरोपी मिहिर शाह की बढ़ी मुश्किलें, पब मालिक ने लगाया उम्र को लेकर झूठ बोलने का आरोप, फर्जी ID का इस्तेमाल किया

Mihir Shah
ANI
रेनू तिवारी । Jul 11 2024 10:54AM

वर्ली हिट-एंड-रन केस में आरोपी मिहिर शाह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, बार प्रबंधन ने अब उसके खिलाफ नए आरोप लगाए हैं। रविवार सुबह से पुलिस से बचने में कामयाब रहे 24 वर्षीय मिहिर को मुंबई के पास विरार से गिरफ्तार किया गया।

वर्ली हिट-एंड-रन केस में आरोपी मिहिर शाह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, बार प्रबंधन ने अब उसके खिलाफ नए आरोप लगाए हैं। रविवार सुबह से पुलिस से बचने में कामयाब रहे 24 वर्षीय मिहिर को मुंबई के पास विरार से गिरफ्तार किया गया। ताजा अपडेट के अनुसार, मुंबई पुलिस नए आपराधिक कानूनों के तहत मिहिर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में 1 लाख से अधिक छात्र फेल हुए, आरटीआई में हुआ खुलासा

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एक जांच में पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर एक पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसकी उम्र 27 साल बताई गई थी, जहां वह और उसके दोस्त पब गए थे। पब के प्रबंधन ने आरोप लगाया कि मिहिर शाह ने उन्हें पहचान पत्र दिखाया था, जिसमें दिखाया गया था कि वह 27 साल का है, इससे पहले कि वे उसे पब में प्रवेश करने दें। उसके साथ पब गए उसके तीन दोस्त 30 साल से अधिक उम्र के हैं।

इसे भी पढ़ें: मालदीव की महिला की अवैध हिरासत को जायज ठहराने के लिए रचा गया इसरो जासूसी प्रकरण: सीबीआई

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिहिर द्वारा चलाई जा रही लग्जरी कार ने रविवार सुबह वर्ली इलाके में एक दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़