Congress उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने संबंधी याचिका की स्वीकार्यता पर गौर किया जाएगा: अदालत

Gujarat High Court
ANI

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के चुनाव मैदान से हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेश दलाल को सूरत लोकसभा सीट से विजेता घोषित कर दिया गया था।

गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह पहले उस चुनाव याचिका की स्वीकार्यता पर गौर करेगा, जिसमें सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन खारिज करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले को चुनौती दी गई है।

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के चुनाव मैदान से हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेश दलाल को सूरत लोकसभा सीट से विजेता घोषित कर दिया गया था।

न्यायमूर्ति जे सी दोशी की अदालत ने कहा कि इसी प्रकार की चुनाव याचिका किसी अन्य मतदाता द्वारा दायर की गई है, न कि उस निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाले उम्मीदवार द्वारा और उन्हें पहले याचिकाओं की स्वीकार्यता के संबंध में आश्वस्त होना होगा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को तय की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़