जयंत सिन्हा को है BJP के हारने का डर, कहा- चुनाव बाद स्थिर सरकार की संभावना कम

after-the-election-the-possibility-of-a-stable-government-is-low-says-jayant-sinha
[email protected] । Jan 18 2019 9:21AM

सिन्हा का यह बयान तब आया है जबकि पिछले महीने ही भाजपा को तीन बड़े हिंदी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवानी पड़ी थी।

मुंबई। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात की ‘काफी संभावना’ है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश को संभवत: एक मजबूत और स्थिर सरकार नहीं मिल पाएगी। मंत्री ने कहा कि देश में बदलाव आया है और अब प्राथमिकता लोगों को जो बदलाव देश में आया है उसके बारे में बताने की है।  

सिन्हा ने यहां सीएनबीसी टीवी 18 के इंडिया बिजनेस लीडरशिप पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यदि हम ऐसी स्थिति में पहुंचते हैं जहां हमें मजबूत और स्थिर सरकार नहीं मिलती है, और जिसकी मुझे काफी संभावना लगती है, मेरा मानना है कि यह आगे चलकर भारत के लिए अच्छी स्थिति नहीं होगी।’’ 


यह भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं के लिए चाय पार्टी का आयोजन करेगी तृणमूल कांग्रेस

सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे लिये लक्ष्य यह होना चाहिये कि हम लोगों को अवगत करायें। यह सुनिश्चित करें कि लोग समझ सकें कि हमने क्या किया है और बाद में आशंका को देखते हुये क्या कुछ जोखिम में आ सकता है।’’ सिन्हा का यह बयान तब आया है जबकि पिछले महीने ही भाजपा को तीन बड़े हिंदी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवानी पड़ी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़