एम्स बिलासपुर जनजातीय क्षेत्र काजा में लगाएगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर

AIIMS

एम्स, बिलासपुर के प्रवक्ता ने आज जानकारी दी है कि शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। इसके दौरान मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, नेत्र, दंत चिकित्सा, हड्डी रोग, न्यूरोलाॅजी, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोलाॅजी, सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा के स्पेशलिटी और सुरस्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की टीम क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी

शिमला । संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता पहल के रूप में एम्स, बिलासपुर 05 से 07 अक्तूबर, 2021 तक प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पिति के काजा में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर लगाएगा।

इसे भी पढ़ें: 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को दी जा चुकी है कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक

एम्स, बिलासपुर के प्रवक्ता ने आज जानकारी दी है कि शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। इसके दौरान मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, नेत्र, दंत चिकित्सा, हड्डी रोग, न्यूरोलाॅजी, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोलाॅजी, सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा के स्पेशलिटी और सुरस्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की टीम क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को हिरासत में लेना लोकतंत्र की हत्या- कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- प्रियंका के संघर्ष में पूरा देश साथ

उन्होंने कहा कि यह शिविर जनजातीय क्षेत्र में प्रचलित बीमारियों का पता लगाने और उनकी जांच करने में मदद करेगा जिससे भविष्य में बेहतर उपचार के लिए उचित सलाह और पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। एम्स प्रशासन का मानना है कि यह पहल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक वरदान के रूप में काम करेगी और एम्स बिलासपुर निकट भविष्य में ऐसे और शिविर लगाने पर भी विचार कर रहा है।

 

कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए 8,45,378 पात्र लोगों को भेजे एसएमएस

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाने के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहली खुराक लगा चुके लोगों को दूसरी खुराक लगाने के लिए एसएमएस कर सूचित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गत दो दिनों में 8,45,378 पात्र लोगों को कोविड-19 वैैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए एसएमएस भेजे गए हैं। कोविड-19 वैैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए 30 नवम्बर, 2021 की समय सीमा निर्धारित की गई है, जिसके अन्तर्गत पात्र लोगों को दूसरी खुराक लगवाने के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है ताकि दूसरी खुराक लगाने के लक्ष्य को भी निर्धारित समय में हासिल किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़