एयर इंडिया का विमान तकनीकी खामी के चलते वापस लौटा

[email protected] । Feb 21 2017 4:31PM

गोवा में 168 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का एक विमान आज दोपहर तकनीकी खामी के चलते हवाई अड्डे पर वापस लौट आया।

पणजी। गोवा में 168 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का एक विमान आज दोपहर तकनीकी खामी के चलते हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। हवाई अड्डा निदेशक बीसीएच नेगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विमान (एआई-155) दोपहर करीब तीन बजे उड़ान भरने के लिए तैयार था कि तभी उसमें तकनीकी खामी का पता चला और उसकी उड़ान रोक दी गई।’’ उन्होंने बताया कि तकनीकी खामी दूर किए जाने के बाद विमान ने रनवे से उड़ान भरी, लेकिन तकनीकी खामी बने रहने के कारण यह वापस लौट आया।

नेगी ने कहा, ‘‘यह आपात लैंडिंग नहीं थी लेकिन यह तकनीकी लैंडिंग थी।’’ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने फंसे हुये यात्रियों को ले जाने के लिए मुंबई से एक विमान गोवा भेजा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने शाम साढ़े सात बजे मुंबई से एक विमान (फ्लाइट नंबर एआई-1663) गोवा भेजा और वह आठ बजकर 20 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरा और नौ बजकर सात मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो गया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़