अखिलेश ने पांच वर्षों में उप्र को तबाह कर दियाः मोदी

[email protected] । Feb 8 2017 5:50PM

मोदी ने कहा, ‘‘जब अखिलेश आए, हमें लगा कि वह युवा और शिक्षित हैं और कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे। पर उन्होंने निराश कर दिया, पांच सालों के अंदर उत्तर प्रदेश का विनाश कर दिया।’’

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अखिलेश यादव सरकार पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि वह अपराध और भ्रष्टाचार को ‘‘संरक्षण’’ तथा ‘‘बढ़ावा’’ दे रही है और जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव 14 साल पुराना ‘‘विकास का वनवास’’ खत्म कर देंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार बंद होने से एक दिन पहले आज यहां ‘परिवर्तन संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अखिलेश ने उनसे ज्यादा आशा रखने वालों को निराश किया है और पिछले पांच सालों में राज्य का ‘‘विनाश’’ कर दिया है।

उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक ‘‘डूबती नैया’’ पर सवार हो गयी है। रामायण के प्रसंग का उदाहरण लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह चुनाव नयी सरकार चुनने के लिए हो रहा है या नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए? यह चुनाव उत्तर प्रदेश में विकास के 14 वर्षों का वनवास खत्म करने वाला है और उसके स्थान पर विकास तथा समृद्धि आने वाली है।’’

अपने करीब 45 मिनट के संबोधन में प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मोदी ने कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न पहलूओं को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की गयी ‘‘गलतियों को सुधारने’’ का भी वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब अखिलेश आए, हमें लगा कि वह युवा और शिक्षित हैं और कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे। पर निराश कर दिया, पांच सालों के अंदर उत्तर प्रदेश का विनाश कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे मुझ पर हमला करते रहते हैं, आरोप लगाते हैं कि मैंने वादे पूरे नहीं किए। मैं आपको बताता हूं, मैं 2019 में जनता को जवाब दूंगा, लेकिन अखिलेश सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए क्योंकि वह पिछले पांच वर्षों से राज कर रही है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘यदि आप उत्तर प्रदेश में जवाब नहीं देंगे, तो उसे उत्तम प्रदेश कौन बनाएगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़