आम चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे Amit Shah, मतदाताओं का जताया आभार

Amit Shah
प्रतिरूप फोटो
ANI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचकर राज्य की 26 में से 25 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से उन्हें सात लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

अहमदाबाद । लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की 26 में से 25 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए शुक्रवार को लोगों का आभार व्यक्त किया। यहां नारनपुरा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से उन्हेंसात लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के नगर स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित 30 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन भी किया। शाह ने बताया कि बोर्ड ने 36 करोड़ रुपये की लागत से अपने 30 मौजूदा स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल दिया है। 

उन्होंने कहा, मैं लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात आया हूं। मुझे खुशी है कि दोबारा सांसद चुने जाने और मंत्री बनने के बाद मैं जिस पहले कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं, वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए है।” उन्होंने कहा, 2024 के आम चुनाव में अपना मत देकर इस देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। मैं गुजरात की जनता को इस बार 26 में से 25 सीटें जिताने के लिए धन्यवाद देता हूं। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भी भाजपा को भारी अंतर से जिताने की परंपरा जारी रखी। मैं गांधीनगर के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़