Amit Shah Assam Visit | गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम आएंगे, भाजपा संगठन की तैयारियों का लेंगे जायजा

Amit Shah
ANI
रेनू तिवारी । Aug 28 2025 10:52AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंच रहे हैं। वे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा संगठन की तैयारियों का जायजा लेंगे और पार्टी कोर समिति के साथ चुनावी रणनीतियों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, जिससे असम की राजनीति में हलचल तेज होगी।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को गुवाहाटी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 सितंबर का असम दौरा स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 सितंबर का असम दौरा स्थगित कर दिया गया है।

गुवाहाटी पहुंचने के बाद शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे और शाम को पार्टी सदस्यों के साथ रात्रिभोज करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा, ‘‘वह आगामी असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे, जो पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: Palghar Building Collapse | एक साल की बच्ची के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, पालघर में इमारत ढही, 15 की मौत

गृह मंत्री इस पर विशेष ध्यान देते हैं।’’ शाह शुक्रवार को राजभवन की नव-निर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह ‘नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब’ का उद्घाटन करेंगे और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बाद में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के एक सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: China Victory Day Parade | जापान को आँख दिखा रहा चीन! विजय परेड में पुतिन किम के साथ दिखाएंगे 'ताकत', ये 26 विश्व नेता करेंगे शिरकत

इस कार्यक्रम के बाद वह ज्योति-बिष्णु सांस्कृतिक परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह एक सभागार है, जिसकी क्षमता 5,000 लोगों की है। शाम को शाह राज्य के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जयंती समारोह के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़