गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, 70 मंत्रियों का भी है जाने का प्लान

Amit Shah
अंकित सिंह । Oct 7 2021 4:02PM

साथ ही साथ वहां के हालात में शांति और स्थिरता देखी जा रही है और स्थिति पहले से बेहतर है। हालांकि, समय-समय पर सरकार की ओर से अलग-अलग मंत्री जम्मू कश्मीर जाते रहे हैं और स्थानीय स्तर पर लोगों से मुलाकात करते रहे हैं।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35A के खत्म होने के बाद से एक सवाल जो लगातार उठ रहा है कि वहां के हालात क्या है? अगस्त 2019 में गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात को लेकर राज्यसभा में सबसे पहले जानकारी दी थी। उसके बाद से विपक्ष लगातार जम्मू कश्मीर को लेकर हमला हो रहा है। हालांकि सरकार की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि वहां विकास तेज गति से किया जा रहा है। साथ ही साथ वहां के हालात में शांति और स्थिरता देखी जा रही है और स्थिति पहले से बेहतर है। हालांकि, समय-समय पर सरकार की ओर से अलग-अलग मंत्री जम्मू कश्मीर जाते रहे हैं और स्थानीय स्तर पर लोगों से मुलाकात करते रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने तीन आम नागरिकों की हत्या के मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि गृह मंत्री अमित शाह इस महीने जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह दौरा 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हो सकता है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार के व्यापक संपर्क अभियान के तहत इस केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत 70 केंद्रीय मंत्री भी इस क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि दौरान प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में डूब जाएगा। प्रदेश सरकार 23 से 29 अक्टूबर तक बड़े स्तर पर सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम करवाने की तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत 23 अक्टूबर को जम्मू के सभी पार्कों व विरासती इमारतों में दीपमाला की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! स्कूल में घुसकर आतंकवादियों ने की फायरिंग, प्रिंसिपल सहित दो की मौत

अपने दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर घाटी और जम्मू के दूरदराज के क्षेत्रों में जा सकते हैं और विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा ले सकते हैं। कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे पर भी वह उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं जिसमें पुलिस प्रशासन, अर्धसैनिक बल और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि दिन 70 मंत्रियों का कश्मीर जाने का प्लान है उनमें से कई ने राज्य का दौरा कर लिया है तो कहीं और जाने वाले हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर जा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़