Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने परिवार के साथ तिरुपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

 Chandrababu Naidu
ANI

मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचने के बाद मेगा डीएससी (शिक्षक भर्ती), भूमि स्वामित्व अधिनियम को रद्द करना और कल्याणकारी पेंशन को बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति माह करने सहित कई फाइलों को मंजूरी देंगे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को परिवार के साथ तिरुमला में स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे और मंत्रिमंडल के सदस्य नारा लोकेश भी मौजूद थे।

मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने नायडू का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया तथा उन्हें तीर्थम (पवित्र जल) और प्रसाद भेंट किया। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री शाम चार बज कर करीब 41 मिनट पर अमरावती लौट जाएंगे और सचिवालय में कार्यभार संभालेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचने के बाद मेगा डीएससी (शिक्षक भर्ती), भूमि स्वामित्व अधिनियम को रद्द करना और कल्याणकारी पेंशन को बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति माह करने सहित कई फाइलों को मंजूरी देंगे। वह अन्ना कैंटीन को दोबारा शुरू करने और कौशल गणना से संबंधित फाइलों को भी मंजूरी दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़