अनुष्का के भाई आकाश यादव को पशुपति पारस ने पार्टी ने निकाला, तेज प्रताप विवाद के बीच एक्शन

Pashupati Paras
ANI
अंकित सिंह । May 29 2025 1:53PM

मीडिया में उनके बयानों के बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और अनुशासनहीनता तथा पार्टी नीतियों के विरुद्ध कार्य करने को उनके निष्कासन का कारण बताया। तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले जाने की निंदा करते हुए आकाश यादव ने मंगलवार को अपनी बहन अनुष्का यादव के ‘चरित्र हनन’ पर अफसोस जताया था।

अनुष्का यादव-तेज प्रताप यादव विवाद से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने लिया। आकाश यादव अपनी बहन अनुष्का यादव और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के समर्थन में मीडिया से सक्रिय रूप से बात कर रहे थे, जिससे काफी ध्यान आकर्षित हो रहा था। उनका बार-बार सार्वजनिक रूप से सामने आना और टिप्पणी करना जाहिर तौर पर आरएलजेपी नेतृत्व को पसंद नहीं आया।

इसे भी पढ़ें: 'मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ...', घर से बेदखल होकर भी तेज प्रताप ने भतीजे के जन्म पर जताई खुशी

मीडिया में उनके बयानों के बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और अनुशासनहीनता तथा पार्टी नीतियों के विरुद्ध कार्य करने को उनके निष्कासन का कारण बताया। तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले जाने की निंदा करते हुए आकाश यादव ने मंगलवार को अपनी बहन अनुष्का यादव के ‘चरित्र हनन’ पर अफसोस जताया था। अनुष्का के साथ बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप की तस्वीर सोशल मीडिया पर यह कहते हुए साझा की गई थी कि वे 12 साल से रिश्ते में हैं हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया। आकाश ने तेज प्रताप के इस दावे की भी जांच की मांग की कि उनका फेसबुक पेज जिस पर यह फोटो शेयर की गई थी, हैक हो गया था। आकाश को तेज प्रताप का करीबी दोस्त बताया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने बिहार की चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया- एनडीए के पास तो पूरी लिस्ट है!

आकाश ने कहा, मैं तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं कि यह कार्रवाई क्यों की गई? क्या उन्होंने कोई ऐसा अपराध किया है जिससे उनके परिवार की बदनामी हो सकती है?’’ उन्होंने उस विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया जिसमें तेज प्रताप ने कथित तौर पर अनुष्का के साथ ‘‘12 वर्ष से रिश्ते में होने’’ की बात कही थी। आकाश ने कहा, ‘‘मेरी बहन के निजी जीवन के बारे में प्रेस के सामने बोलना मेरा काम नहीं है। यह कोई सार्वजनिक मामला नहीं है। वह और तेजप्रताप ही इस पर कुछ बोलना चाहें तो बोलेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने शनिवार शाम को फेसबुक पोस्ट आने के बाद से ही अनुष्का के ‘‘चरित्र हनन’’ पर अफसोस जताया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़