चीन के अटैक का तुरंत जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार, ‘शत्रुजीत’ ब्रिगेड के साथ किया गया हवाई अभ्यास

Eastern

भारतीय थल सेना की ‘शत्रुजीत’ ब्रिगेड का पूर्वी लद्दाख में उत्तरी सीमाओं पर उसकी त्वरित जवाबी क्षमताओं की समीक्षा करने के लिए आयोजित तीन दिवसीय हवाईअभ्यास का बुधवार को समापन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। भारतीय थल सेना की ‘शत्रुजीत’ ब्रिगेड का पूर्वी लद्दाख में उत्तरी सीमाओं पर उसकी त्वरित जवाबी क्षमताओं की समीक्षा करने के लिए आयोजित तीन दिवसीय हवाई अभ्यास का बुधवार को समापन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मई 2020 से ही सीमा पर गतिरोध कायम है, जब पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई थी। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को शत्रुजीत ब्रिगेड के हवाई सैनिकों को अभ्यास के तहत 14,000 फुट से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में पहुंचाया गया था। विशेष वाहनों और उपकरणों के साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षित इन सैनिकों को सी-130 और एएन-32 विमानों से पांच अलग-अलग बेस से त्वरित गति से पहुंचाया गया था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता मरांडी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कमी को दीपावली का उपहार बताया

सूत्रों ने कहा कि शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान और अत्यधिक ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्र में सैनिकों को पहुंचाना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था। सैन्य और राजनयिक वार्ताओं की एक श्रृंखला के बाद भारत और चीन ने अगस्त में गोगरा क्षेत्र में और फरवरी में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी।

इसे भी पढ़ें: सूरत में पेट्रोल पंप पर जलता पटाखा फेंकने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए

संवेदनशील क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अभी दोनों देशों के लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़