London जाता प्लेन उड़ते ही डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा, मच गई अफरा-तफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान डॉक्टर हॉस्टल से आकर टकरा गया। एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर क्रैश होने से इमारत में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त इमारत में मौजूद कई लोग भी इससे हताहत हुए हैं। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा (टेल) मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर फंसा हुआ है।
गुजरात से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। इसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक विमान आसमान में ऊंचाई लेने की कोशिश कर रहा है। लेकिन धीरे धीरे वो जमीन की तरफ चला जाता है। फिर वो जमीन से टकराता है और सबकुछ आग के शोले में तब्दील हो जाता है। लेकिन आपको पता है कि जिस बिल्डिंग से ये विमान टकराया। उस बिल्डिंग का क्या हाल है? दरअसल, बताया ये जा रहा है कि लंदन के लिए जो एयर इंडिया का विमान उड़ान भरा था वो डॉक्टर्स हॉस्टल पर जाकर क्रैश हो गया। जिसके बाद इस बिल्डिंग की तस्वीरें भी सामने आई। पूरी बिल्डिंग एक तरह से जल चुकी है। तस्वीरों में आपको साफ तौर पर दिखाई देगा कि बिल्डिंग के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है और काले रंग में तब्दील हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर से बहाल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान डॉक्टर हॉस्टल से आकर टकरा गया। एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर क्रैश होने से इमारत में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त इमारत में मौजूद कई लोग भी इससे हताहत हुए हैं। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा (टेल) मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर फंसा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: राहुल गांधी ने घटना को बताया हृदय विदारक, अखिलेश ने तुरंत स्पष्टीकरण की मांग की
विमान का मलबा डॉक्टरों के छात्रावास के बाहर जमीन पर बिखरा पड़ा है और आग बुझाने का काम जारी है। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के महासंघ ने डॉक्टरों के छात्रावास में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए "गहरा सदमा" व्यक्त किया और कहा कि चिकित्सा निकाय स्थिति पर नज़र रख रहा है और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
We request the general public & medical staff not to panic & donate Blood in nearby Blood Donation Centers.
— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) June 12, 2025
1. U. N. Mehta Institute of Cardiology and Research Centre
Room no 110, 1st floor, A block
Contact no -9316732524
(1/2) https://t.co/dluR3QXAh5
अन्य न्यूज़












