Ashok Gehlot ने Anil Agarwal के बेटे के निधन पर शोक जताया

Ashok Gehlot
प्रतिरूप फोटो
ANI

गहलोत ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा कि मात्र 49 वर्ष की आयु में अग्निवेश का इस दुनिया से चले जाना जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में उद्योग को बढ़ावा देने में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कींग के दौरान घायल हो गए थे और उपचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा कि मात्र 49 वर्ष की आयु में अग्निवेश का इस दुनिया से चले जाना जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में उद्योग को बढ़ावा देने में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं अनिल अग्रवाल और पूरे परिवार के साथ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़