निर्भया कोष की राशि उपयोग न होने पर जांच करने को कहा

[email protected] । Feb 8 2017 2:09PM

निर्भया कोष की राशि का तीसरे साल भी उपयोग न हो पाने का राज्यसभा में एक सदस्य द्वारा दावा किए जाने पर इसे गंभीरता से लेते हुए उपसभापति पीजे कुरियन ने तथ्यों की जांच करने को कहा।

वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए भयावह सामूहिक बलात्कार मामले के बाद गठित निर्भया कोष की राशि का लगातार तीसरे साल भी उपयोग न हो पाने का राज्यसभा में एक सदस्य द्वारा दावा किए जाने पर इसे गंभीरता से लेते हुए उपसभापति पीजे कुरियन ने तथ्यों की जांच करने को कहा। उच्च सदन में माकपा की झरना दास वैद्य ने विशेष उल्लेख के तहत उठाए जाने वाले लोक महत्व के विभिन्न मुद्दों के तहत यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने वर्ष 2013 में 1,000 करोड़ रूपये की राशि से निर्भया कोष का गठन किया था लेकिन इसकी राशि का लगातार तीसरे साल भी उपयोग नहीं किया गया।

गौरतलब है कि दिसंबर 2012 में राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना होने के बाद निर्भया कोष गठित किया गया था। गंभीर रूप से घायल छात्रा की मौत हो गई थी। निर्भया कोष का गठन देश में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत गैर सरकारी संगठनों तथा सरकार की पहलों को समर्थन देने के लिए किया गया था। झरना दास वैद्य के विशेष उल्लेख पर संज्ञान लेते हुए कुरियन ने सरकार से तथ्यों की जांच कर यह बताने के लिए कहा कि क्या सचमुच कोष का उपयोग नहीं किया गया है। सदन में मौजूद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और वह संबद्ध मंत्री को सदन की चिंता से अवगत कराएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़