Delhi में Crime पर Atishi का 'चिट्ठी बम', Amit Shah से पूछा- राजधानी को सुरक्षा चाहिए, चुप्पी नहीं!

Atishi
प्रतिरूप फोटो
ANI

आप नेता आतिशी ने दिल्ली में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और चर्चा के लिए समय मांगा है। उन्होंने लाल किला बम धमाके समेत हत्या और लूटपाट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजधानी को सुरक्षा चाहिए, केंद्र सरकार की चुप्पी नहीं।

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और इस मामले पर चर्चा के लिए बैठक का अनुरोध किया है। X पर एक पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि मैंने माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर दिल्ली में तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए समय मांगा है। हत्या, लूटपाट, गिरोहवार और गोलीबारी की लगातार घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल बन रहा है। दिल्ली को सुरक्षा चाहिए, चुप्पी नहीं!

इसे भी पढ़ें: BMC Mayor की जंग: BJP-शिंदे में खींचतान, क्या Uddhav Thackeray के समर्थन से बनेगी बात?

राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। अपने पत्र में आतिशी ने लिखा, "दिल्ली में बढ़ते अपराध ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर के पास एक AAP कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर दिनदहाड़े हत्या हुई... लाल किले के पास हुए बम धमाके ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और आंतरिक सुरक्षा का विषय है... कृपया मुझे बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आपसे मिलने का समय दें।"

इससे पहले 10 नवंबर 2025 को ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार विस्फोट में कई लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए। NIA ने आरोप लगाया है कि आमिर राशिद अली ने हमले में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार की खरीद में मदद की थी, जिसे बाद में वाहन में रखे जाने वाले तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) में बदल दिया गया था। एक अन्य आरोपी जसिर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश पर आतंकी हमले की तैयारियों के तहत ड्रोन में बदलाव करने और रॉकेट बनाने की कोशिश करने सहित मॉड्यूल को तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने का आरोप है। एजेंसी ने बताया है कि जसिर ने उमर-उन-नबी के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh का बड़ा दावा, 'PM Modi और नितिन नबीन की जोड़ी अब लगाएगी चौके-छक्के'

जांच एजेंसी ने फोरेंसिक जांच से यह साबित कर दिया है कि पुलवामा जिले का निवासी और फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर उमर-उन-नबी ही आईईडी से भरी कार का चालक था। जांचकर्ताओं का कहना है कि यह हमला कई स्थानों पर सुनियोजित और समन्वित तरीके से किया गया था। विस्फोट के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह मामला एनआईए को सौंप दिया था। एजेंसी ने कहा है कि वह आतंकी साजिश में शामिल हर व्यक्ति की पहचान करने, उस पर नज़र रखने और उसे गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़