आप विधायक आतिशि संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश करेंगी ‘सुशासन का दिल्ली मॉडल’

Atishi
ANI Photo.

बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में आतिशि ने कहा, ‘‘दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मॉडल की सरकार दुनिया भर के तमाम शहरों और देशों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का हल दे सकती है। यही वजह है, कि दुनिया दिल्ली मॉडल के बारे में जानना चाहती है।’’

नयी दिल्ली|  आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशि सुशासन के दिल्ली मॉडल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुति देंगी। दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक आतिशि न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में बृहस्पतिवार को ‘न्यू अर्बन एजेंडा’ को संबोधित करेंगी।

बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में आतिशि ने कहा, ‘‘दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मॉडल की सरकार दुनिया भर के तमाम शहरों और देशों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का हल दे सकती है। यही वजह है, कि दुनिया दिल्ली मॉडल के बारे में जानना चाहती है।’’

आतिशि के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, अरविंद केजरीवाल सरकार की जन-हितैषी नीतियों ने दिल्ली की जनता को आसान, गुणवत्तपूर्ण मौलिक सुविधाएं मुहैया करायी हैं। बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की नीतियों ने लोगों के जीवन को आसान बनाया है और अब दुनिया भर के लोगों को उसमें दिलचस्पी है और वह चर्चा का विषय बन गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़