कृषि उपज मंडी के सचिव का ऑडियो हुआ वायरल, कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना

Stike of Congress in vidisha
सुयश भट्ट । Dec 23 2021 12:07PM

कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशंक जैन ने प्रेस वार्ता की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी सचिव को फूल मालाओं से सम्मानित किया। माला पहनते ही मंडी सचिव असहज हो गए और उन्होंने माला उतार दी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की कृषि उपज मंडी के सचिव कमल बगवैया का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह मंत्री  के बंगले पर 64 हजार रुपये का गेहूं भेजने की बात स्वीकार रहे हैं। इस ऑडियो वायरल होने के बाद 22 दिसंबर को कांग्रेस नेताओं ने मंडी जाकर सचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंडी सचिव ने बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इस मामले की जांच कराने के लिए भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति ने मंडी गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और सख्त कार्यवाही की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:MP विधानसभा का चौथा दिन आज, इन विधेयक पर होगी चर्चा 

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशंक जैन ने प्रेस वार्ता की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी सचिव को फूल मालाओं से सम्मानित किया। माला पहनते ही मंडी सचिव असहज हो गए और उन्होंने माला उतार दी। 

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण अधिकारी परेशान हैं। मंडी सचिव ने मंत्री के घर गेहूं भेजने की बात कहकर साहस का काम किया है। इसलिए हम लोगों ने उनका सम्मान किया सच पूछा जाए तो वह इस सम्मान के हकदार भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे इस मामले की जांच कराकर सचिव से गेहूं मंगाने वाले मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़