हैदराबाद में पीएम मोदी और सुषमा स्वराज से मिलीं इवांका ट्रंप

AUTO-REFRESH Ivanka Trump in Hyderabad LIVE: PM Modi Meets US First Daughter Ahead of GES 2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप आठवें ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार तड़के यहां पहुंचीं।

हैदराबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप आठवें ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार तड़के यहां पहुंचीं।जीईएस सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी और सुषमा स्वराज से इवांका ने मुलाकात की। 

 भारत और अमेरिका की ओर से आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समारोह में हिस्सा लने के लिए पीएम मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। इससे पहले भारत पहुंचने पर इवांका ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों की बात करें, तो हम एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और हमें करना चाहिए।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़