Kanchanjunga Express Accident के कारण रेलवे की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 19 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी सूची

Bengal train accident
ANI
अंकित सिंह । Jun 17 2024 3:36PM

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा, सुबह करीब 8:55 बजे एक मालगाड़ी खड़ी 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई, जिससे यात्री ट्रेन के चार पीछे के डिब्बे और मालगाड़ी के पांच वैगन पटरी से उतर गए।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ी रेल दुर्घटना के मद्देनजर न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्गों पर अब तक कुल 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा, सुबह करीब 8:55 बजे एक मालगाड़ी खड़ी 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई, जिससे यात्री ट्रेन के चार पीछे के डिब्बे और मालगाड़ी के पांच वैगन पटरी से उतर गए। दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनें अवरुद्ध हो गईं और क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही रुक गई, जिससे उत्तर बंगाल और देश के उत्तरपूर्वी हिस्से से लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

इसे भी पढ़ें: हादसा या लापरवाही? कंचनजंघा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों की मौत का कौन जिम्मेदार! सामने आयी शुरूआती रिपोर्ट

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24

2. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24

3. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24

4. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24

5. 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24

6. 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24 को।

7. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24।

8. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.

9. 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24 को।

10. 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

11. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

12. 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।

14. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17.06.24 को।

16. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

17. 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।

19. 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।

इसे भी पढ़ें: Bengal train accident: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में उठाते रहेंगे सवाल

पश्चिम बंगाल में रानीपतरा रेलवे स्टेशन और चत्तर हाट जंक्शन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली सुबह 5.50 बजे से ही खराब थी। इसी स्थान पर एक मालगाड़ी ने सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी। रेलवे के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने  बताया, ट्रेन संख्या 13174 (सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस) सुबह 8:27 बजे रंगापानी स्टेशन से रवाना हुई थी और सुबह 5:50 बजे से स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के खराब होने के कारण रानीपतरा रेलवे स्टेशन और चत्तर हाट के बीच रुक गई। एक अन्य रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जब स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली विफल हो जाती है, तो स्टेशन मास्टर टीए 912 नामक एक लिखित आधिकार-पत्र जारी करता है, जो चालक को खराबी के कारण उस सेक्शन के सभी रेड सिग्नलों को पार करने का अधिकार देता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़