Bengaluru Cafe Blast | बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट करवाने वाला मास्टरमाइंड, हमलावर बंगाल से गिरफ्तार

Bengaluru cafe blast
ANI
रेनू तिवारी । Apr 12 2024 11:09AM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। जो आरोपी फरार थे, उन्हें कोलकाता में उनके ठिकाने से पकड़ लिया गया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। जो आरोपी फरार थे, उन्हें कोलकाता में उनके ठिकाने से पकड़ लिया गया। एनआईए ने कहा कि मुसाविर हुसैन शाजिब ने कैफे में आईईडी रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था।

इसे भी पढ़ें: Mumbai Police ने उज्जैन से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पता लगाया, तीन गिरफ्तार

एनआईए ने कहा कि आरोपी गलत पहचान के तहत छुपे हुए थे। एनआईए ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के पुलिस कर्मियों के बीच समन्वित कार्रवाई में पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा पंजाब की फरीदकोट सीट से लड़ेगा चुनाव

बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में हुए IED ब्लास्ट में कई लोग घायल हो गए। पिछले महीने, एनआईए ने चिक्कमगलुरु निवासी मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया और हिरासत में लिया, जिसने कथित तौर पर मुख्य आरोपी को रसद सहायता प्रदान की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़