बेंगलुरु में फिल्मी स्टाइल में लूटे कैश वैन से 7 करोड़, RBI अधिकारी बनकर आये थे लुटेरे

RBI
ANI
रेनू तिवारी । Nov 20 2025 8:52AM

ऐसा माना जा रहा है कि शहर में संभवत: इस तरह की यह पहली घटना है। जे.पी. नगर में स्थित बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही वैन से लूटपाट अशोक स्तंभ के पास हुई। पुलिस ने शुरू में कहा था कि अपराधियों ने आयकर अधिकारी होने का दिखावा किया था।

बेंगलुरु में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में  एक बड़ी लूट  को अंजाम दिया गया। मामला कुछ ऐसा है कि  कुछ अज्ञात लोग पूरे कॉन्फिडेंस के साथ RBI अधिकारी बनकर आये वे हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप में थे और उन्होंने अशोक स्तंभ के पास ATM कैश लोड करने वाली गाड़ी को रोका और 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा लूट लिए। CMS कैश वैन HDFC बैंक की जेपी नगर ब्रांच से पैसे ले जा रही थी, तभी एक टोयोटा इनोवा ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया। इनोवा में बैठे लोगों ने CMS स्टाफ के पास जाकर दावा किया कि वे RBI से हैं और कहा कि उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़ाई करने हैं।

इसे भी पढ़ें: हमने लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमले किए, अल्लाह का नाम लेकर पाकिस्तान ने भारत पर क्या कबूला

 

ऐसा माना जा रहा है कि शहर में संभवत: इस तरह की यह पहली घटना है। जे.पी. नगर में स्थित बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही वैन से लूटपाट अशोक स्तंभ के पास हुई। पुलिस ने शुरू में कहा था कि अपराधियों ने आयकर अधिकारी होने का दिखावा किया था। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरू में ऐसी घटना संभवत: पहले कभी नहीं हुई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारत सरकार का स्टिकर लगी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आए और दस्तावेजों का सत्यापन करने की बात कहते हुए नकदी ले जा रहे वाहन को रोक लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद संदिग्धों नेनकदी लेकर वैन के कर्मचारियों कोजबरन अपनी कार में बिठा लिया। अधिकारी ने बताया कि वे कथित तौर पर डेयरी सर्कल की ओर गए, जहां उन्होंने कर्मचारियों को उतार दिया और लगभग सात करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि वाहन का मार्ग पता लगाने तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परमेश्वर ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना बुधवार दोपहर सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा कि लगभग सात करोड़ रुपये लूटे जाने की बात बताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि कैश वैन के चालक ने सही जानकारी साझा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: Bihar CM Oath Ceremony | 10वीं बार नीतीश कुमार बनेंगे बिहार में मुख्यमंत्री, गांधी मैदान में हो रहा है शपथ समारोह, अमित शाह-जेपी नड्डा पटना पहुंचे

प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि पैसा सीएमएस कैश वैन से जबरदस्ती एक वाहन में स्थानांतरित कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध मेंसीएमएस इनो सिस्टम लिमिटेड के शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़