भारती परिवार धर्मार्थ कार्यों के लिए देगा 7,000 करोड़ का ''महादान''

Bharti family pledges Rs 7000 cr to philanthropy

प्रमुख उद्योगपति सुनील मित्तल ने आज कहा कि भारती परिवार अपनी संपत्ति का दस प्रतिशत हिस्सा परमार्थ कार्यों पर लगाएगा। उन्होंने कुल मिलाकर यह राशि 7,000 करोड़ रुपये बनती है।

प्रमुख उद्योगपति सुनील मित्तल ने आज कहा कि भारती परिवार अपनी संपत्ति का दस प्रतिशत हिस्सा परमार्थ कार्यों पर लगाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपनी संपत्ति का दस प्रतिशत समूह की कल्याणकारी कार्यों वाली इकाई भारती फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए देने की प्रतिबद्धता जताई है। कुल मिलाकर यह राशि 7,000 करोड़ रुपये बनती है। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक चेयरमैन मित्तल ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उक्त राशि में भारती एयरटेल में परिवार की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारती परिवार समाज के गरीब तबके के वंचित युवाओं को नि:शुल्क शिक्षा के लिए सत्य भारती विश्वविद्यालय स्थापित करेगा। नयी पीढ़ी का यह विश्वविद्यालय विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगा जिनमें कृत्रिम समझ, इंटरनेट आफ ​थिंग्स व रोबोटिक्स शामिल है। प्रस्तावित विश्वविद्यालय उत्तर भारत में 2021 तक परिचालन में आ जाएगा।

मित्तल ने कहा कि भारती परिवार ने जो राशि देने का संकल्प लिया है उसमें से ज्यादातर राशि नयी विश्वविद्यालय परियोजना में लगेगी। विश्वविद्यालय के लिए जमीन का फैसला अभी होना है और इसमें 10,000 विद्यार्थियों को शिक्षा देने की योजना है। उल्लेखनीय है कि इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन निलेकणि व उनकी पत्नी रोहिणी ने हाल ही में अपनी आधी संपत्ति धर्मार्थ कार्यों के लिए देने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़