Bihar Assembly Elections: मैथिली ठाकुर का सियासी डेब्यू, BJP ने अलिनगर से उतारा

मैथिली ठाकुर
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Oct 15 2025 10:12PM

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें अलिनगर से मैथिली ठाकुर सहित नौ नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है। यह कदम युवा और मिथिलांचल मतदाताओं को साधने तथा जन सुराज पार्टी की रणनीति का मुकाबला करने की भाजपा की विश्लेषणात्मक योजना का हिस्सा है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है।

हाल ही में भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है। बता दें कि इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम अलिनगर सीट से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है। गौरतलब है कि पार्टी ने नौ सीटों पर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो युवा मतदाताओं और मिथिलांचल क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, मैथिली ठाकुर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित हैं और समाज सेवा तथा बिहार के विकास में योगदान देना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य मैथिली परंपराओं को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय संस्कृति को जनसेवा के माध्यम से सामने लाना है।

सूची में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा (बक्सर), विरेंद्र कुमार (रोसरा), छोटी कुमारी (छपरा) और हयाघाट से रामचंद्र प्रसाद शामिल हैं। वहीं, शाहपुर से राकेश ओझा, बनियापुर से केदारनाथ सिंह और अगियौन से भाजपा के महेश पासवान को मैदान में उतारा गया है। गौरतलब है कि भाजपा ने बारह में से तीन मौजूदा विधायकों - बरह के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, छपरा की सीएन गुप्ता और गोपालगंज की कुसुम देवी - को टिकट नहीं दी है।

जानकारों का मानना है कि इस बार भाजपा ने ज्यादा नए चेहरों को टिकट देकर पूर्व रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) की विविध उम्मीदवार नीति का मुकाबला करने की रणनीति बनाई है। अलिनगर में पिछली बार VIP की बड़ी प्रतिस्पर्धा रही थी, ऐसे में मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता युवा मतदाताओं को आकर्षित करने में भाजपा के लिए अहम साबित हो सकती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़